Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Class 12th Economics Objective Questions Bihar Board 2025

Justwell Education

By Justwell Education

Published On:

Class 12th Economics Objective Questions

Class 12th Economics Objective Questions Bihar Board 2025

Class 12th Economics Objective Questions: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 इस लेख में आप सभी को कक्षा 12वीं का इकोनॉमिक्स यानी अर्थशास्त्र का क्वेश्चन पेपर के साथ-साथ आंसर की देने वाले हैं आप लोग इस लेख को जितना हो सके अपने दोस्तों मित्रों के पास शेयर करें ताकि वह लोग भी आंसर की मिल सके इस लेख के माध्यम से और व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना ना भूलें

Class 12th Economics Objective Questions

Class 12th Economics Objective Questions

1. यदि P_{e} संतुलन कीमत हो और P_{m} बाजार कीमत हो तो अधिपूर्ति की स्थिति कव उत्पन्न होगी ?

(A) P_{e} = P_{m}

(B) P_{e} > P_{m}

(C) P_{e} < P_{m}

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

2. सट्टा के उद्देश्य से मुद्रा की माँग किस पर निर्भर करती है ?

(A) राष्ट्रीय आय

(B) मूल्य स्तर

(C) बाजार व्याज दर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

3. यदि सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC) 0-7 हो तो सीमांत बचत प्रवृत्ति (MPS) क्या होगी ?

(A) 0-7

(B) 0-25

(C) 0-3

(D) -0-3

Ans-

4. चित्र में दिए गए माँग वकों में से कौन-सा अधिक लोचदार है 

(A) F

(B) E

(C) G

(D) H

Ans-

5. भारत में मौद्रिक नीति का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?

(A) अर्थव्यवस्था में मूल्य स्थिरता लाना

(B) देश में रोजगार सृजन

(C) व्यापार अधिशेष बढ़ाना

(D) अधिक कर राजस्व उत्पन्न करना

Ans-

6. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(A) मुद्रा की पूर्ति एक प्रवाह अवधारणा है

(B) नोट और सिके वैध मुद्रा हैं

(C) OD (other deposits) में IUBI के पास देश के सरकार की जमा राशि भी शामिल है

(D) मुद्रा पूर्ति में सरकार द्वारा रखे गए मुद्रा स्टॉक भी शामिल हैं।

Ans-

7. व्यावसायिक बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण होते हैं

(A) उनके द्वारा प्राप्त जमा राशि से कम

(B) उनके द्वारा प्राप्त जमा राशि से अधिक

(C) उनके द्वारा प्राप्त जमा राशि के बराबर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

8.केन्द्रीय बैंक ऋण की उपलब्धता कैसे बढ़ा सकती है ?

(A) रेपो दर बढ़ाकर

(B) रिवर्स रेपो दर में वृद्धि करके

(C) सरकारी प्रतिभूतियों खरीदकर

(D) सरकारी प्रतिभूतियों बेचकर

Ans-

9. बैकों द्वारा अपने पास रखा गया LRR (Legal reserve ratio) का हिस्सा कहलाता है

(A) SLR (सांविधिक तरलता अनुपात)

(B) CIRIR (नकद कोष अनुपात)

(C) रेपो दर

(D) रिवर्स रेपो दर

Ans-

10. वह दर जिस पर केन्द्रीय बैंक व्यावसायिक बैंकों को तत्काल नकदी आवश्यकताओं के लिए धन उधार देता है, उसे क्या कहते हैं?

(A) रेपो दर

(B) रिवर्स रेपो दर

(C) नकद कोष अनुपात (CRR)

(D) सांविधिक तरलता अनुपात (SLR)

Ans-

11. निम्नलिखित में से कौन वास्तविक निवेश नहीं है ?

(A) शेयर खरीदना

(B) पुरानी फैक्ट्री खरीदना

(C) भवनों का निर्माण

(D) बैंक में जमा खाता खोलना

Ans-

12. निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) श्रम की माँग उत्पादक द्वारा की जाती है

(B) श्रम की माँग उसकी उत्पादकता पर निर्भर करती है

(C) श्रम की सीमान्त उत्पादकता उसकी अधिकतम मजदूरी होती है

(D) इनमें से सभी

13. एकाधिकार का माँग वक्र कैसा होता है ?

(A) बेलोचदार

(C) पूर्णतया लोचदार

(B) लोचदार

(D) पूर्णतया बेलोचदार

14. बजट रेखा की ढाल होती है

(A) – P_{x}/P_{y}

(B) – P_{y}/P_{x}

(C) P_{x}/P_{y}

(D) P_{y}/P_{x}

15. उपयोगिता का क्रमवाचक सिद्धान्त किसने दिया ?

(A) मार्शल

(C) हिक्स

(B) पीगू.

(D) रिकार्डो

16. निम्नलिखित में कौन स्थिर लागत नहीं है ?

(A) बीमे का प्रीमियम

(B) व्याज

(C) कच्चे माल की लागत

(D) फैक्ट्री का किराया

Ans-

17. निम्नलिखित में से किसने कीमत निर्धारण प्रक्रिया में समय तत्व का विचार प्रस्तुत किया ?

(A) रिकार्डो

(C) मार्शल

(B) वालरस

(D) पीगू

Ans-

18. निम्नलिखित में से किस बाजार में मूल्य कम और उत्पादन अधिक होता है ?

(A) पूर्ण प्रतियोगिता

(C) एकाधिकार

(B) अल्पाधिकार

(D) इनमें से सभी

Ans-

19. निम्नलिखित में किस बाजार दशा में औसत आगम (AR) वक्र अधिक लोचदार होता है ?

(A) एकाधिकार

(C) पूर्ण प्रतियोगिता

(B) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

20. बैंकिंग लोकपाल योजना के कार्यक्षेत्र गया है ? के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया

(A) सभी अनुसूचित सहकारी बैंक

(B) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक

(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(D) इनमें से सभी

Ans-

21 . वस्तुएँ जिनका ऋणात्मक आय प्रभाव एवं धनात्मक कीमत प्रभाव हैं, कहलाती हैं

(A) सामान्य वस्तुएँ

(C) गिफिन वस्तुएँ

(B) निम्न कोटि की वस्तुएँ

(D) पूरक वस्तुएँ

Ans-

22. राजकोषीय घाटा है

(A) प्राथमिक घाटा व्याज भुगतान

(B) प्राथमिक घाटा व्याज भुगतान

(C) कुल सरकार का व्यय कुल सरकार की आय

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

23. आयकर का लाभ निम्न में से किसे प्राप्त होता है ?

(A) केन्द्र सरकार को

(B) राज्य सरकारों को

(C) केन्द्र और राज्य सरकार दोनों को

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

24. निम्नलिखित में से कौन राजस्व प्राप्ति नहीं है ?

(A) ऋणों की वसूली

(B) विदेशी अनुदान

(C) सार्वजनिक उपक्रमों के लाभ

(D) सम्पत्ति कर

Ans-

25. ऐसे व्यय, जो सरकार के लिए किसी परिसम्पत्ति का सृजन नहीं करते, कहलाते हैं 

(A) राजस्व व्यय

(C) (A) और (B) दोनों

(B) पूँजीगत व्यय

(D) इनमें से कोई नहीं

26. निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर नहीं है ?

(A) उत्पाद शुल्क

(B) सम्पत्ति कर

(C) सीमा शुल्क

(D) सेवा कर

Ans-

27. बाजार मूल्य सम्बन्धित है

(A) अल्पकालीन बाजार से

(B) दीर्घकालीन बाजार से

(C) अति दीर्घकालीन बाजार से

(D) इनमें से सभी

Ans-

28. अवमूल्यन वह प्रक्रिया है जहाँ

(A) प्रतिकूल भुगतान संतुलन की स्थिति में सुधार होता है

(B) सरकार स्वयं अपनी घरेलू मुद्रा का मूल्य विदेशी मुद्रा में घटा देती है

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

29. जब किसी देश की विदेशी विनिमय दर का निर्धारण बाजार शक्तियों के द्वारा होता है, तो इस प्रकार की विनिमय दर को कहा जाता है

(A) स्थिर विनिमय दर

(B) लचीली विनिमय दर

(C) प्रबंधित तैरती विनिमय दर

(D) इनमें से सभी

Ans-

30. निम्न में से कौन राजकोषीय घाटे से होने वाला खतरा है ?

(A) अवस्फीतिकारी दबाव

(C) (A) और (B) दोनों

(B) स्फीतिकारी दबाव

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

31. अगर प्रतिस्थापन की सीमांत दर लगातार बढ़ रही है, तब उदासीनता वक्र होगा

(A) नीचे की ओर झुका हुआ उत्तल

(B) नीचे की ओर झुका हुआ अवतल

(C) नीचे की ओर झुकी हुई सीधी रेखा

(D) ऊपर की ओर झुका हुआ उत्तल

Ans-

32. राजकोषीय एवं बजट घाटे को कैसे कम किया जा सकता है ?

(A) कर राजस्व में वृद्धि करके

(C) (A) और (B) दोनों

(B) सरकारी व्यय में कटौती करके

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

33. उपभोग फलन C = C + CY, में C एवं क्रमशः क्या हैं ?

(A) स्वायत्त उपभोग एवं सीमांत उपभोग प्रवृत्ति

(B) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति एवं स्वायत्त उपभोग

(C) कुल उपभोग एवं औसत उपभोग प्रवृत्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

34. औसत उत्पाद वक्रं की आकृति होती है

(A) अक्षर ‘U’ जैसा

(B) उल्टे अक्षर ‘U’ जैसा

(C) अक्षर ‘S’ जैसा

(D) उल्टे अक्षर ‘S’ जैसा

Ans-

35. यदि माँग एवं पूर्ति वक्र दोनों दायीं ओर समान अनुपात में शिफ्ट करती हैं तो

(A) वस्तु का मूल्य एवं क्रय की मात्रा में वृद्धि होगी

(B) मूल्य स्थिर रहेगा किंतु क्रय की मात्रा में वृद्धि होगी

(C) मूल्य बढ़ेगा किन्तु क्रय की मात्रा स्थिर रहेगी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

36. किस प्रकार के फमों में दीर्घकाल में MC = MR = AC = AR होता है ?

(A) एकाधिकारी फर्म

(B) अल्पाधिकारी फर्म

(C) पूर्ण प्रतियोगी फर्म

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

37. निम्नलिखित में से कौन स्फीति किसी अर्थव्यवस्था के लिए सर्वथा उपयुक्त होती है ? 

(۸) अतिस्फीति

(C) चलती स्फीति

(B) रेंगती स्फीति

(D) दौड़ती स्फीति

Ans-

38. ‘तरलता पाश’ में ब्याज दर का मान क्या होता है?

(A) ऊँचा

(B) कम

(C) न्यूनतम

(D) औसत

Ans-

39. फर्म द्वारा प्रयुक्त मशीन किस तरह का आगत है ?

(B) स्थिर आगत

(D) तकनीकी आगत

(A) परिवर्ती आगत

(C) कुल आगत

40. बैंक के कुल जमा का वह अंश जो बैंक जमाकर्त्ताओं को देने के लिए नकद रखता है, कहलाता है

(A) सांविधिक तरलता अनुपात

(B) नकद आरक्षित जमा अनुपात

(C) खुली बाजार क्रिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

41.घाटे के बजट से अर्थव्यवस्था पर कैसा प्रभाव पड़ता है ?

(A) अर्थव्यबस्था मंदी से बाहर निकालता है

(B) नुद्रा की अधिक मात्रा अर्थव्यवस्था में प्रवाहित होती है

(C) अर्थव्यवस्था में अधिक विनियोग होता है

(D) इनमें से सभी

Ans-

42. राजस्व घाटा क्या होता है ?

(A) राजस्व व्यय एवं राजस्व प्राप्ति का अन्तर

(B) पूँजीगत व्यय एवं पूँजीगत प्राप्ति का अन्तर

(C) निर्यात और आयात का अन्तर

(D) कुल व्यय और कुल प्राप्ति का अन्तर

Ans-

43. स्फीतिक अन्तराल को नियंत्रित करने के लिए कौन-सी मौद्रिक नीति अपनाई जाती है।

(A) महँगी मौद्रिक नीति

(C) (A) और (B) दोनो

(B) सस्ती मौद्रिक नीति

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

44. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?

(A) स्थिर विनिमय दर का निर्धारण सरकार द्वारा किया जाता है

(B) लोचपूर्ण विनिमय दर का निर्धारण बाजार शक्तियों (विदेशी मुद्रा की माँग और पूर्ति) के आधार पर होता है

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नही

45. विभेदीकृत उत्पादन की विशेषता है

(A) केवल एकाधिकारी प्रतियोगिता

(B) केवल अल्पाधिकार

(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता एवं अल्पाधिकार दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

46. एक खुली अर्थव्यवस्था में सामूहिक माँग का संघटक कौन है ?

(A) उपभोग

(B) उपभोग + सरकारी व्यय

(C) निवेश

(D) उपभोग निवेश सरकारी व्यय शुद्ध निर्यात (X-M)

Ans-

47. कीन्स की अर्थव्यवस्था में न्यून माँग की दशा को निम्नलिखित में किस नाम से पुकारा जाता है ?

(A) पूर्ण रोजगार संतुलन

(B) अल्प रोजगार संतुलन

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

48. निम्मलिखित में कौन कथन सही है ?

(A) C= f(Y)

(B) C+SC+】

(C) अर्थव्यवस्था में आय का सन्तुलन स्तर (Y) उत्पादन का सन्तुलन स्तर (0) -रोजगार का सन्तुलन स्तर

(D) इनमें से सभी

49. किसने राष्ट्रीय आय का लेखांकन का पहला प्रयास किया ?

(A) कीन्स

(C) गाडगिल

(B) कुजनेट्स

(D) ग्रेगरी किंग

Ans-

50. प्रतिष्ठित रोजगार सिद्धान्त के बारे में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?

(A) अर्थव्यवस्था सदैव पूर्ण रोजगार की स्थिति में रहती है

(B) अर्थव्यवस्था में अति उत्पादन अथवा न्यून उत्पादन की सम्भावना नहीं होती है

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

51. किसी देश की आर्थिक संवृद्धि का सबसे उपयुक्त मापदण्ड क्या है ?

(A) सकल घरेलू उत्पाद

(C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद

(B) निवल घरेलू उत्पाद

(D) प्रति व्यक्ति वास्तविक आय

Ans-

52. निम्न में से कौन राष्ट्रीय आय के बराबर है?

(A) NDPFC

(B) NNPAMP

(C) NDPMP

(D) NNPFC

Ans-

53. अर्थणास्त्री में से कौन कल्याणवादी विचारधारा के नहीं हैं ? 

A) जे. बी से

(C) पीगू

(B) मार्शल

(D) कैनन

54. A, B और C तीन वस्तुएँ हैं, जहाँ A और B पूरक हैं, जबकि A और C स्थानापन्न वस्तुएँ हैं; तब A वस्तु की कीमत बढ़ने पर माँग पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

(A) सभी वस्तुओं A, B और C की माँग गिर जाएगी

(B) वस्तु A और B की माँग में कमी आएगी जबकि C वस्तु की माँग में वृद्धि होगी

(C) वस्तु A और C की माँग में कमी आएगी जबकि B वस्तु की माँग में वृद्धि होगी

(D) वस्तु B और C की माँग में कमी आएगी जबकि A वस्तु की माँग में वृद्धि होगी

Ans-

55. निम्नलिखित में से किसके परिवर्तन से माँग में परिवर्तन नहीं होता है ?

(A) मूल्य में परिवर्तन

(B) आय में परिवर्तन

(C) रुचि तथा फैशन में परिवर्तन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-

56. मूल्य वृद्धि से ‘गिफिन’ वस्तुओं की माँग पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

(A) बढ़ जाती है

(B) घट जाती है

(C) स्थिर रहती है

(D) अस्थिर हो जाती है

Ans-

57. निम्नलिखित में से सीमांत लागत की गणना करने के लिए कौन-सा सूत्र सही है ?

(A) MC N = TF*C_{N} -TFC N-1

(B) M*C_{N} =AC N -AC N-1

(C) MC N = AV*C_{N} -AVC N-1

(D) M*C_{N} =TC N -TC N-1

Ans-

58. e_{d} = 0 का अर्थ है कि वस्तु की माँग

(A) पूर्णतः लोचदार है

(B) पूर्णतः बेलोचदार है

(C) कम लोचदार है

(D) इकाई लोचदार है

Ans-

59. अन्य बातें समान रहें तो वस्तु की कीमत तथा पूर्ति की मात्रा में धनात्मक सम्बन्धव व्यक्त करता है ?

(A) माँग का नियम

(B) पूर्ति की लोच

(C) पूर्ति का नियम

(D) पूर्ति फलन

Ans-

60. सम-विच्छेद बिन्दु तब उत्पन्न होता है जब

(A) TR > TC

(B) MR > MC

(C) TR = TC

(D) (A) और (B) दोनों

Ans-

61. निम्नलिखित में से कौन-सा सूक्ष्म अर्थशास्त्र के अन्तर्गत नहीं आता है ?

(A) मारुति सुजुकी द्वारा मूल्य निर्धारण निर्णय

(B) तेल की कीमत में गिरावट

(C) सामान्य मूल्य स्तर की माप

(D) भारत में खाद्यान्न उत्पादन

Ans-

62. अर्थशास्त्र में हम अध्ययन करते हैं

(A) समाज अपने असीमित संसाधनों का प्रबन्धन कैसे करता है

(B) अपनी इच्छाओं को कैसे कम करें जब तक कि हम सन्तुष्ट हो जाएं

(C) समाज अपने सीमित संसाधनों का प्रबंधन कैसे करता है

(D) अपनी सीमित इच्छाओं को पूरी तरह से कैसे संतुष्ट करें

Ans-

63. राजेश 35,000 रुपये प्रति माह के वेतन पर काम कर रहा है। उसे दो नौकरी के प्रस्ताय मिले हैं

(i) 30,000 रुपये प्रतिमाह वेतन पर अकाउंटेंट के रूप में काम करना

(ii) 25,000 रुपये प्रतिमाह वेतन पर सेल्स मैनेजर के पद में काम करना।

दिए गए मामले में उसकी अवसर लागत क्या होगी ?

(A) 25,000 रु०

(B) 30,000 रु०

(C) 35,000 रु०

(D) 65,000 रु०

Ans-

64. दिए गए चित्र में उत्पादन संभावना वक्र (PPC) पर बिन्दु A से बिन्दु B तक की चाल दर्शाता है

(A) अर्थव्यवस्था में सभी संसाधनों का विकास

(B) संसाधनों का कम उपयोग

(C) वस्तु x की अधिक इकाइयों तथा वस्तु की कम इकाइयों का उत्पादन

(D) वस्तु ५ की अधिक इकाइयों तथा वस्तु x की कम इकाइयों का उत्पादन

Ans-

65. बजट सेट में शामिल हैं

(A) दो वस्तुओं के वे सभी संयोजन जिन्हें उपभोक्ता वहन नहीं कर सकता है

(B) दो वस्तुओं के वे सभी संयोजन जिन्हें उपभोक्ता खरीदने को तैयार है

(C) दो वस्तुओं के वे सभी संयोजन जिन्हें उपभोक्ता वहन कर सकता है

(D) इनमें से कोई नहीं

66. एकल वस्तु के मामले में उपभोक्ता संतुलन तब प्राप्त होता है जब

(A) M*U_{x} > P_{x}

(C) M U x ne P x

(B) M*U_{x} < P_{x}

(D) M*U_{x} = P_{x}

Ans-

67. उदासीनता वक्र विश्लेषण के संदर्भ में MRS का अर्थ है

(A) सीमान्त प्रतिस्थापन दर

(B) सीमान्त संतुष्टि दर

(C) प्रतिस्थापन का सीमांत प्रतिफल

(D) संतुष्टि का सीमान्त प्रतिफल

Ans-

68. अगर x वस्तु की सीमान्त उपयोगिता (M*U_{x}) = 0 y वस्तु की सीमान्त उपोयोगिता (M*U_{y}) = 0 एवं ५ का मूल्य 9 रुपया है, तब x का मूल्य संतुलन के स्तर पर क्या होगा ?

(A) 9 रु०

(C) 15 रु०

(B) 30 रु०

(D) 12 रु०

Ans-

Read Also – Class 12th Biology Objective Questions Answer 2025- 12वी बायोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर

Quick Link 

Latest Update  Click Here 
Telegram Group  Click Here 
WhatsApp Group  Click Here 
Home Page Click Here 

 

Justwell Education

Justwell Education

नाम: Mr.Amresh परिचय: मैं Justwell Help का संस्थापक हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से हम Latest Update, Sarkari Naukri, Sarkari Yojana, Result, Loan Apply , Etc की विश्वसनीय जानकारी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य सही और सटीक जानकारी पहुंचाना है।

Leave a Comment