Class 12th Biology Objective Questions Answer 2025- 12वी बायोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर
मेरे प्यारे दोस्तों यदि आप भी बायोलॉजी का परीक्षा 1 फरवरी के दिए हैं और आप लोग आंसर की मिलना चाहते हैं तो हम आप लोग के बीच सभी क्वेश्चन देने वाले हैं साथ में आंसर भी बताने वाले हैं जो कि इस लेख में हम टोटल बायोलॉजी का 70 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन देने वाले हैं जो परीक्षा में पूछे गए थे प्रश्न 2025 में ।
Class 12th Biology Objective All Set Code
1. निम्नलिखित में से किसके द्वारा ईंख/गन्ने की बुआई की जाती है ?
(A) कन्दों द्वारा
(B) तने के टुकड़ों द्वारा
(C) प्रकन्दों द्वारा
(D) बीज़ द्वारा
उत्तर – B
2. निम्नलिखित में से कौन SO₂ के प्रदूषण से प्रभावित होता है ?
(A) केन्द्रक
(B) माइटोकान्ड्रिया
(C) हरित लवक
(D) गॉल्जी काय
उत्तर – C
3. निम्नलिखित में से कौन जन्म से लेकर मृत्यु के बीच की अवधि है ?
(A) जीवन चक्र
(B) जीवन काल
(C) जन्म दर
(D) प्रवर्द्धन
Ans- B
4. निम्नलिखित में से किस हार्मोन के द्वारा सटॉली कोशिकाओं का नियंत्रण होता है ?
(A) LH
(B) FSH
(C) प्रोलैक्टिन
(D) GH
Ans- B
5. निम्नलिखित में से कौन अपरा से होकर नहीं गुजर सकता है ?
(A) एल्कोहल
(B) बसा अम्ल
(C) लौह
(D) मातृ प्रतिरक्षी
Ans- C
6. निम्नलिखित में से कौन नई प्रजातियों के निर्माण का महत्वपूर्ण कारक है?
(A) बिलगन
(B) उत्परिवर्तन
(C) विविधता
(D) प्रतियोगिता
Ans- B
7. निम्नलिखित में से किसके विवर को फोरक रन्ध्र (ब्लास्टोपौर) के नाम से जानते हैं?
(A) फन्दुक
(B) तुतक
(C) फोरक
(D) तंत्रिका
Ans- A
WhatsApp Group मे जुडे – Click Here
8. निम्नलिखित में से कौन सही जोड़ा है?
(A) G-T
(B) C-G
(C) GC
(D) A-T
Ans- D
9. निम्न में से कौन घुलनशील RNA है ?
(A) m-RNA
(B) r-RNA
(C) CRNA
(D) t-RNA
Ans- A
10. निम्नलिखित में से किस बन्धन से डीएनए के न्यूक्लियोटाइड बन्धे होते हैं ?
(A) हाइड्रोजन
(B) सहसंयोजक
(C) विद्युत संयोजी
(D) इनमें से सभी
Ans- B
11. निम्नलिखित में से कौन समवृत्ति अंगों के उदाहरण हैं?
(A) पक्षी एवं तितली के पंख
(B) कुत्ते एवं बिल्ली की पूँछ
(C) चमगादड़ के पंख और मनुष्य के हाथ
(D) इनमें से सभी
Ans- C
12. निम्नलिखित में से किसके द्वारा जलकुम्भी में परागण होता है ?
(A) जल
(B) कीट
(C) हवा
(D) (B) और (C) दोनों
Ans- D
13. निम्नलिखित में से किसमें नर एवं मादा पुष्म एक ही पौधे पर पाये जाते हैं?
(A) खीप
(B) नारियल
(C) बैगन
(D) टमाटर
Ans- A
14. निम्नलिखित में से किस ग्रह पर जीवन की सम्भावना है ?
(A) मंगल
(B) ग्रुप
(C) शुक्र
(D) बृहस्पति
Ans- A
15. पोमीकल्चर निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) रेशम
(B) फल
(C) सब्जी
(D) फूल
Ans- C
16. निम्नलिखित में से कौन पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटक है?
(A) चायु
(B) सूर्य का प्रकारा
(C) जत
(D) उत्पादक
Ans- D
17. निम्नलिखित में से कौन समुद्री मछली है?
(A)फतला
(B) मांगुर
(C) हिलसा
(D) सिपी
Ans- C
18. निम्नलिखित में से कौन कुनैन का स्रोत है ?
(A) भौग-गाँजा
(B) सिनकोना
(C) पोस्ता
(D) यूलिप्टस
Ans- B
19. काष्ठीय आरोही लताएँ कहाँ पायी जाती हैं?
(A) टैगा
(B) पर्णपाती वन
(C) उष्णकटिबन्धीय वर्षा बन
(D) झाड़ झंखार (चपराल)
Ans- C
20. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग फसली पौधों में उत्परिवर्तन हेतु करते हैं ?
(A) गामा किरण
(B) अल्फा किरण
(C) X-किरण
(D) सूर्य की रश्मियाँ
Ans- A
21. निम्नलिखित में से ट्यूबर द्वारा किसमें कायिक प्रवर्द्धन होता है ?
(A) लहसुन
(B) ओल
(C) आलू
(D) आम
Ans- C
22. निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग किसी निश्वित क्षेत्र में पायी जाने बाली जनसंख् हेतु किया जाता है ?
(A) प्राकृतिक
(B) स्थानीय
(C) विदेशी
(D) महामारी
Ans- B
WhatsApp Group मे जुड़े – Click Here
23. निम्नलिखित में से कौन सहप्रभाविता (को-डोमिनेन्स) में F₂ संतति के प्रारुपिक अनुपात को दर्शाता है ?
(A) 3:1
(B) 1:3
(C) 1:2:1
(D) 1:1
Ans- C
24. निम्नलिखित में से कौन डीएनए द्वारा आरएनए के निर्माण से सम्बन्धित है ?
(A) ट्रान्सलेशन
(B) ट्रान्सक्रिप्शन
(C) रेप्लीकेशन
(D) ट्रान्सडक्शन
Ans- B
25. निम्नलिखित में से कौन मलेरिया रोगजनक है ?
(A) प्लाज्मोडियम
(B) मुर्वेरेरिया
(C) सैक्रोमाइसिस
(D) पक्सिनिया
26. निम्नलिखित में किसके द्वारा सर्वाधिक सौर ऊर्जा का अवशोषण होता है?
(A) पौधा रोपण
(B) फसल लगाकर
(C) घास उगाकर
(D) शैवाल लगाकर
27. निम्न में से कौन-सा तत्व क्लोरोफिल के पॉर्फिरिन बलय के मध्य में होता है ?
(A) लोहा
(B) मैंगनीज
(C) ताँबा
(D) मैगनेशियम
28. निम्नलिखित में से किस पौधे में फॉस्फोइनॉल पाइवेट CO₂ का संग्राहक है?
(A) C-3
(B) C-4
(C) C-6
(D) इनमें से सभी
29. नग्नबीजीयों में एण्डोस्पर्म की प्रकृति क्या होती है ?
(A) अगुणित
(B) द्विगुणित
(C) त्रिगुणित
(D) इनमें से कोई नहीं
30. निम्नलिखित में से कौन तनाव / स्ट्रेस हार्मोन है ?
(A) इथिलीन
(B) जी.ए. 3
(C) आई.ए.ए.
(D) ऐबसिसिक एसिड
31. निम्नलिखित में से कौन ओजीत्र परत हेतु सर्वाधिक हानिकारक है?
(A) SO
(B) CO
(C) किओन
(D) इनमें से सभी
32. निम्नलिखित में से कौन काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से सम्बन्धित है ?
(A) शेर
(B) बाप
(C) तेंदुआ
(D) गैण्डा
33. भारत में संरक्षित जैवमण्डल कितने हैं ?
(A) 10
(B) 18
(C) 23
(D) 41
34. निम्नलिखित में से कौन नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करता है ?
(A) एनाथैना
(B) अल्या
(C) यूलोधिनस
(D) स्पाइरोगाइरा
35. क्राइ टॉक्सिन क्या करता है ?
(A) कोशिकाओं को फुला देता है
(B) मध्य आन्त्र के एपिथिलियम को बन्ध करता है
(C) आन्व की कोशिकाओं को तोड़ देता है
(D) इनमें एक से अधिक कार्य करता है
36. निम्नलिखित में से किसमें गुणसूत्र का एक अतिरिक्त जोड़ा पाया जाता है?
(A) ट्राइसोमिक
(B) डबल ट्राइसोपिक
(C) रेट्रासोमिक
(D) जलीसोमिक
37. निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा कैंसर कोशिकाओं का विभाजन होता है ?
(A) समसूत्री
(B) विषम सूत्री
(C) अर्द्धसूत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
38. निम्नलिखित में से कौन आरम्भिक कोडोन है ?
(A) UGA
(B) GUA
(C) AUG
(D) इनमें से सभी
39. ‘बायोलोजी’ शब्द का प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) अरस्तु
(B) ग्रेगर मेण्डल
(C) चार्ल्स डारविन
(D) बोवेरी
40. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध ‘पीली क्रान्ति’ से है ?
(A) दूप
(B) अण्डा
(C) मछली
(D) तेलहन
41. पौधे के किस भाग से लौंग प्राप्त किया जाता है?
(A) पुष्प
(B) फत्ती
(C) फल
(D) बीज
42. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग रक्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करने के लिए किया जाता है ?
(A) स्टाटीन
(B) साइक्लोस्पोरिन
(C) लाइपेज
(D) स्ट्रेप्टोकाइनेज
43. निम्नलिखित में से कौन परिदलपुंज का भाग है ?
(A) दलपत्र
(B) परिदलपत्र
(C) पुष्पारान
(D) पुंकेसर
44. मनुष्यों में निम्नलिखित में से कौन-सी कोशिका गतिशील होती है ?
(A) तंत्रिका कोशिका
(B) त्वचीय कोशिका
(C) अण्ड कोशिका
(D) शुक्राणु कोशिका
45. निम्न में से कौन लिंग-सहलान गुण है ?
(A) रक्ताल्पता
(B) वर्णान्धता
(C) गंजापन
(D) इनमे से सभी
46. निम्नलिखित में से कौन जीवित जीवाश्म है ?
(A) एम्फीओक्सस
(B) बैरेनेस
(C) लैम्प्रे
(D) लैटिमेरिया
47. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पृथ्वी के प्रारम्भिक काल में नहीं थी ?
(A) 02
(B) CO₂
(C) H₂
(D) N
48. निम्नलिखित में से किसेक द्वारा अभिसारी विकास प्रदर्शित होता है ?
(A) जीवाणु एवं प्रोटोजोआ
(B) चूहा एवं कुत्ता
(C) स्टार मछली और फटत मछली
(D) कुत्ता मछली और डेल
49. निम्नलिखित में से कौन एटाविज्म का उदाहरण है?
(A) पुंघराले बाल
(B) लम्बे हाय
(C) बच्चे में जन्म के समय छोटी पूँछ
(D) इनमें से सभी
50. मैंग्रोव वनस्पतियाँ कहाँ पायी जाती हैं?
(A) पश्चिमी घाट
(B) सुन्दावन
(C) देहरादून मी पाटी
(D) उ
51. निम्नलिखित में से द्वितीय अनुक्रमण कहाँ होता है ?
(A) बालू पर
(B) उजड़े हुए यनों में
(C) अनावृत्त चट्टानों पर
(D) नवनिर्मित तालाबों में
52. निम्नलिखित में कौन उत्कृष्ट जैव उर्वरक है ?
(A) एजोला
(B) मार्सिलिया
(C) टेरिडियम
(D) साल्विनिया
53. निम्नलिखित में से कौन मनुष्य के विकास में महत्वपूर्ण प्रवृत्ति है ?
(A) सीधी मुद्रा
(B) द्विनेत्री दृष्टि
(C) बढ़ती हुई कपाल क्षमता
(D) इनमें से सभी
54. निम्नलिखित में से किस प्रकार का प्रजनन अगीचा में अनुकूल परिस्थिति में होता है?
(A) निखण्डण
(B) बहुखण्डन
(C) मुकुलन
(D) द्विषण्डण
55. मनुष्यों में शुक्राणुओं की क्षमता कहाँ विकसित होती है ?
(A) वृषण
(B) योनि
(C) शुक्रवाहिका
(D) स्त्री जनन मार्ग
56. निम्नलिखित में से किसके द्वारा जुड़यों भाइयों का विकास हो सकता है ?
(A) एक ही पुष्पज
(C) बिना युग्मज
(B) दो युष्मन
(D) युग्मक
57. निम्नलिखित में से किसके द्वारा विकासशील शुक्राणु पोषण प्राप्त करते हैं ?
(A) सोती कोशिका
(B) अंकुरण उपकला
(C) रक्त कोशिका
(D) लेडिग कोशिका
58. निम्नलिखित में से किसने म्यूटर सिस्ट्रान एवं प्रतिपादित किया था?
(A) जे. लिहावर्ग
(B) उमटू इनয়ান
(C) बेटसन
(D) एम. बेन्जा
59. निम्मलिखित में से कौन पारिस्थितिक तंत्र में एक से अधिक पोषण स्तर पर रह सकता है?
(A) पादप प्लावक
(B) जन्तु प्ताबक
(C) मछली
(D) इनमें से सभी
60. नारियल के मध्यफलभित्ती की प्रवृत्ति क्या होती है?
(A) कड़ी
(B) रेशेदार
(C) गूदेदार
(D) इनमें से कोई नहीं
61. निम्नलिखित में से किससे पुमंगों का निर्माण होता है ?
(A) पुंकेसर
(B) पराग
(C) पराग कोष
(D) बर्तिका
62. मनुष्यों में सहलग्न समूहों की संख्या क्या है ?
(A) 46
(B) 22
(C) 92
(D) 23
63. निम्न में से कौन गुणसूत्रों की मूल संख्या को दर्शाता है ?
(A) n
(B) 2n
(C) 4n
(D) n/2
64. निम्नलिखित में से कौन Lac operon में गलैक्टोसिडेज का कोडिंग करता है ?
(A) जीन
(B) जीन
(C) -जीन
(D) जीन
65. निम्नलिखित में से कौन यौन संचारित रोग (STD) है?
(A) सिफलिस
(B) गोनोरिया
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
66. निम्नलिखित में किस स्तर पर भ्रूण का स्थानान्तरण फैलोपियन नलिका में किया जाता है ?
(A) 8-कोशिकीय भ्रूण
(B) 32-कोशिकीय भ्रूण
(C) युग्मज
(D) मुग्मज या 8-कोशिकीय भ्रूण
65. निम्नलिखित में से मनुष्यों की त्वचा का रंग कैसे निर्धारित होता है?
(A) मात्रात्पक
(B) एकाधिक जीन
(C) गुणात्मक
(D) इनमें से सभी
69. न्यूरोस्पोरा में 8-एस्कोस्योर कैसे बनते हैं ?
(A) 3 समसूत्री विभाजन
(C) 2 समसूत्री विभाजन
(D) । राममूत्री, 1 अर्द्धसूत्री विभाजन
(D) 1 अर्द्धसूत्री, । समसूत्री विभाजन
70. महिला रूपी लक्षण बाले पुरुष को क्या कहते हैं?
(A) पॉलीमार्फ
(B) जौलीमार्फ
(C) गाइनोमार्फ
(D) गाइनेन्ड्रोमार्फ
Read Also – 4 February Political science Answers Key & Questions Paper 2025- 4 फरवरी पॉलिटिकल साइंस क्वेश्चन पेपर 2025
Quick Link
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Latest Update | Click Here |